उत्तर प्रदेश सरकार अगले 2 से 3 साल में प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी देगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात इंडिया स्किल क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में यूपी के प्रतिभागियों को 14 पुरस्कार मिले जो गर्व की बात है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब सिर्फ एक कंज्यूमर स्टेट बनकर नहीं रहेगा, जिस युवा के पास स्किल होगा. उसे उसी के अनुसार रोजगार दिया जाएगा. युवाओं को मंच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एजुकेशन और स्किल डवलपमेंट को परंपरागत उद्यम से जोड़कर हुनर काे जगह दी जाएगी. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में हर कौशल श्रेणी में एक विजेता और एक रनर अप को मिलाकर कुल 90 पुरस्कार दिए गए. 27 ट्रेड के विनर्स को सीएम ने खुद सम्मानित किया. देश के 12 राज्यों से आए प्रतिभागियों ने 27 विभिन्न क्षेत्रों के ट्रेड में हिस्सा लेकर अपना कौशल दिखाया. इसमें पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश को 14, दिल्ली को 12 और पंजाब को 9 पुरस्कार मिले. समारोह में व्यवसायिक एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहन भी मौजूद रहे.
बता दें इससे पहले यूपी के मुख्मयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरदोई में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से ही दलाल व बिचौलिए खत्म हो गए हैं. अब दलालों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उनकी दलाली नहीं चल पा रही है. एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे, जो दलालों के आगे लाचार थे. योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरदोई जिले के दौरे के दौरान रसखान प्रेक्षागृह में कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा.
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि 30 साल पहले कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी. तब तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि वे 100 रुपया विकास के लिए भेजते हैं पर प्रधान के पास 10 रुपया ही पहुंचता है, इसमें उनकी लाचारी भी थी. भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा 100 रुपया प्रधान के बैंक खाते में भेजने का काम किया है.
योगी ने कहा कि देश में पहली बार सबसे ज्यादा धनराशि ग्राम प्रधानों के खाते में पहुंची है.आबादी के हिसाब से विकास के लिए इतना रुपया सांसदों, विधायकों तक को नहीं मिलता है. अब गांव के लोगों का जीवन स्तर उठेगा तो चेहरे पर खुशहाली आएगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours