ग्रेटर नोएडा: आज सुबह दादरी नगर पालिका परिषद में वार्ड नं 20 के सभासद अनीस अहमद बिसाहड़िया ने वार्ड का भृमण कर समस्याओं को जाना। इस मौके पर दो तीन स्थानों पर बिजली के जर्जर हालत तारो की समस्या व प्रकाश व्यवस्था के लिए कुछ स्थानों पर और एलईडी लाइट लगवाने की मांग जनता ने की। वार्ड सभासद ने जल्दी ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड के काफी निवासियों ने सभासद की सक्रियता की सरहाना की। इस मौके पर बाबा रहमतुल्लाह अब्बासी वाली गली के कोने पर लगे एक्स्ट्रा लोहे के पोल को हटवाने में भूमिका निभाने के लिए आसपास के लोगो ने प्रसंसा की, नाले के किनारे लगे उपरोक्त लोहे के पोल में आये दिन करंट उतरने की शिकायत रहती थी, लोहे का वो पोल बहुत ज्यादा झुक रहा था कभी भी गिरने का खतरा बना रहता था।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours