ग्रेटर नोएडा: (हारून सैफी) राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के तत्वावधान मैं लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूत बनाने के लिए ग्रेटर नौएडा के कासना में सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रो डॉ विनोद नागर राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर एक नया इतिहास रच कर नवयुग का निर्माण कर सबको शिक्षा जन जन को काम बेरोजगार मजदूर नौजवान भाइयों को रोजगार देकर सम्मानित समाज का सम्मान  बढाने का काम सत्य निष्ठा के साथ के साथ करेंगे और देश हित के लिए विकास कार्य करने के लिए अटूट परिश्रम करते हुए संकल्प लें कि हम सब मिलकर बेरोजगारी की समस्या को दूर कर अपना दायित्व निभाएगे जन जन को जागरूक कर जिम्मेदारी के साथ सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को धरातल पर लाकर जन जन को लाभान्वित करेंगे और पंक्ति के अंत में बैठे हुए आदमी तक न्याय व्यवस्था की पहुंच होगी आज जो किसान बेरोजगार और मजदूरों को लोकल कहकर भगा दिया जाता हैं रोजगार  नहीं मिलता इस प्रकार के सभी सम्मानित बेरोजगार भाइयों को योग्यता के आधार पर बड़े पैमाने पर रोजगार दिलाने का काम करेंगे किसानों को सम्मान दिलाकर खेती को उद्योग का दर्जा दिलाकर किसान मजदूर को बेहतर बनाने के लिए बैंकों से उद्योगों की तर्ज पर ऋण उपलब्ध कराने के अवसर राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी जन जन तक पहुंचाने का काम सत्य निष्ठा के साथ करेंगी और  गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रो डॉ विनोद नागर की  घोषणा की सभा में बैठे हुए सभी सदस्यों ने संकल्प लेकर  कहा की बाहरी लोग जनता के बीच में आकर हम पर राज करते हैं अबकी बार समस्त लोकसभा गौतम बुद्ध नगर वासी यह संकल्प लेते हैं की अपने लोकल भाई किसान मजदूर के बेटे को ही चुनाव में विजयी बनाकर  अपना अधिकार खुद लेंगे बाहरी  और धनवान लौगो को वोट देकर देख लिया गरीब किसान मजदूर का बेटा ही देश की संसद में भेजकर श्रेष्ठ काम करके जनता को सम्मान दिलाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष पार्टी के भामाशाह भाई वीरेंद्र मुखिया युवा समाजसेवी नेता सचिन गुजर घघोला प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र नागर  जिलाधयक्ष अनित भाटी जनपद बुलनदशहर जिलाध्यक्ष बंटी नागर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य बुलनदशहर जनपद गौतम बुद्ध नगर के सभी ग्रामों से आए सम्मानित गाँव सभा अध्यक्ष रोहित शर्मा, रिंकू भड़ाना नौएडा महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours