ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा एवं दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई कार्यवाही की प्रेस कांफ्रेंस की गई, इस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर खड़े ट्रकों से बैटरी चुराने, हथियारों के बल पर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, हाइवे पर गांजा बेचने, लूट चोरी करने वाले गिरोह के दस अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 5 अगस्त को दादरी थाना क्षेत्र में ट्रक की बैटरी व ट्रक में लदे ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी/लूट की गई, दादरी पुलिस की दो टीम बनाकर की गई कार्यवाही में गिरफ्तार दस अभियुक्तों से तीन तमंचे, तीन कार, चोरी की 22 बैटरी, साढ़े छह किलो गांजा व चार छुरी बरामद की है, सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, अंधेरे का लाभ उठाकर फरार तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने हाइवे के गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया, पुरुस्कृत पुलिस टीम इस प्रकार है प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह, उपनिरीक्षक ब्रज सिंह, उपनिरीक्षक जवाहर लाल शर्मा, उपनिरीक्षक कमल देव, उपनिरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, कांस्टेबल अंकित भड़ाना, कांस्टेबल अमित, द्वितीय टीम उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एचसीपी विकास चारण, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल विकास राणा, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल यतेन्द्र कुमार मौके पर मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने दादरी कोतवाली में कम संख्या में पुलिस बल तैनात पर प्रश्न पूंछा तो एसपी देहात ने जल्दी ही दादरी में बहुत जल्द पुलिस स्टाफ बढ़ाने की मांग को पूरा किये जाने का वादा किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
(1) शमशुद्दीन पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम वाजिदपुर, खुर्जा, बुलंदशहर, (2) जयकिशन पुत्र महेंद्र निवासी नंगला रूमी थाना क्षेत्र खुर्जा, (3) लोकेश पुत्र बनवारीलाल खुर्जा, (4)  वीरपाल पुत्र कुंवर पाल थाना क्षेत्र खुर्जा, (5) कपिल पुत्र भगत सिंह थाना क्षेत्र खुर्जा, (6) कुंवरकेश पुत्र बनवारी लाल थाना क्षेत्र खुर्जा, (7) बबलू पुत्र पदम सिंह थाना क्षेत्र खुर्जा, (8) नज़ीर पुत्र हुसैन मोहम्मद सिहानी गेट, गाज़ियाबाद, (9) इस्लामुद्दीन पुत्र नवाब अली, निवासी केला भट्टा, गाज़ियाबाद, (10) वसीम पुत्र इदरीश निवासी डासना गेट, गाज़ियाबाद।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours