•  

  • गांव दुजाना में आयोजित कार्यक्रम में यूपी पुलिस भर्ती में चयनित युवाओं को भी मिला सम्मान


  • गौतमबुद्ध नगर: सामाजिक सरोकारों में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही संकल्प सामाजिक संस्था द्वारा बीते दिन गांव दुजाना स्थित माँ दादी सत्ती मंदिर प्रांगण में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित गांव व क्षेत्र के होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया।

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता दुजाना निवासी एवं पूर्व सैनिक प्रेम सिंह सूबेदार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बादलपुर थाना प्रभारी अमित भड़ाना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिसरख ब्लॉक प्रमुख श्यामेंद्र ओमपाल प्रधान उपस्थित रहे। अतिथियों ने चयनित युवाओं को प्रतीक चिह्न, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

  • कार्यक्रम के दौरान उजाला आज तक दैनिक समाचार पत्र के नोएडा-गाजियाबाद ब्यूरो चीफ अर्पित नागर को भी समाज में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। संस्था ने उनके द्वारा निष्पक्ष एवं जनहितैषी पत्रकारिता को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

  • संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले युवाओं और व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मानित किया जाए ताकि समाज के अन्य लोग भी प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।”

  • सम्मान मिलने पर पत्रकार अर्पित नागर ने कहा, “मैं संकल्प संस्था का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पत्रकारिता के उस मूल्यों और दायित्व का सम्मान है, जिसे हम अपने कार्य में रोज निभाने का प्रयास करते हैं। हम समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाकर जनहित को प्राथमिकता देने में विश्वास रखते हैं।”

  • इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामवासी, युवा एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्यों ने मिलकर अत्यंत व्यवस्थित ढंग से किया।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours