नोएडा: आज दोपहर में पिछड़ा आयोग चेयरमैन हंसराज अहीर (पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार) के जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा स्थित सर्किट हाउस आगमन के दौरान दिल्ली से आते समय डीएनडी टोल प्लाजा पर सदस्य प्रदेश कार्यसमिति, भाजयुमो यूपी अन्नू पंडित (पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजयुमो गौतमबुद्ध नगर) ने सैकड़ों युवाओं एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान हैदराबाद से आए भाजपा नेता लड्डू यादव की भी गरिमामय उपस्थिति दर्ज रही, इस मौके पर पंडित राकेश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, पंडित महेश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी दनकौर, प्रधान तुलसी नायक, सपन कुमार पांडेय वरिष्ठ नेता भाजपा, रवि मावी देवला, पहलवान पंकज नागर, प्रवीण मावी, अरुण नागर, मोहित भाटी पाली, शिवा यादव, सुमित भाटी मकोड़ा, टिंकू भाटी, सन्नी अधाना, अक्की कसाना, अनुज मोहियापुर, अजित नागर सैनी, दानिश मावी, श्रीचंद सेन, दिवाकर शर्मा, प्रिंस भारद्वाज, ज्ञानेंद्र शर्मा जेवर, दीपक शर्मा, हरे राम चौधरी, संदीप गोयल, संजीव ठकराल, इंजीनियर डीडी भारती, नईम मेवाती, कैफ खान, दानिश सिद्दीकी, अविनाश चौहान, अशोक भाटी, नासिर मलिक पहलवान, रोहित कुमार, हरीश गौतम आदि मौजूद रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours