फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार सुबह सुबह ट्र‍िपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल मौजूद है लेकिन हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों गिरफ्तारी हो, उसके बाद ही शवों को उठाने दिया जाएगा।

विस्तार से जानें पूरा मामला, यह घटना हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास की है। बाइक सवार किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू उम्र लगभग 50 साल, पुत्र अभय सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष और छोटे भाई अनूप उर्फ रिंकू सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष की ट्रैक्टर सवार हथियारबंद हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहने वाले उसके नजदीकी लोगों पर लगाया जा रहा है। पप्पू सिंह सुबह तहिरापुर चौराहा गए थे। वापस आते समय रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का ट्रैक्टर सवार पुत्र पियूष सिंह मिल गया। दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद होने लगा। तभी पप्पू सिंह ने अपने पुत्र अभय सिंह को वहां बुला लिया। जिसके बाद पीयूष ने भी अपने पूर्व प्रधान पिता आदि को बुला लिया। 


विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर ही पप्पू सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चीख पुकार सुनकर पप्पू सिंह का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया। तब तक पीयूष सिंह के स्वजन चार पहिया वाहन से आ धमके और उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह मौके से भाग निकले। बता दें कि किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में अखरी गांव की ग्राम प्रधान हैं। 

एसपी ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन, सनसनीखेज वारदात की जानकारी पर पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। ट्र‍िपल मर्डर पर स्वजन ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। 

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours