सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में एनडी तिवारी को छोड़कर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. इनमें राजनाथ सिंह के बाद कल्याण सिंह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती शामिल हैं. बंगला खाली करने की शुरुआत से सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के फौरन बाद ऐलान कर​ दिया कि वह सरकारी बंगला छोड़ने जा रहे हैं. इसके बाद राजनाथ सिंह अपने गोमतीनगर स्थित आवास शिफ्ट कर गए. उधर कल्याण सिंह ने भी अपने पोते के बंगले में सामान भिजवा दिया और बंगला सरकार को वापस कर दिया.

इस बीच बसपा सुप्रीमो और समाजवादी पार्टी के मुखिया के बंगला खाली करने में तमाम खबरें आईं. मामले में मुलायम सिंह यादव ने उम्र का और अखिलेश यादव ने सुरक्षा व बच्चों की पढ़ाई का कारण बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से बंगला खाली करने के लिए समय की गुहार लगाई. उधर बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से बंगला खाली करने में हामी तो भरी गई लेकिन साथ ही बसपा की तरफ से ये भी यूपी सरकार को बता दिया गया कि जिस बंगले में वह रह रही है, वह दरअसल कांशीराम विश्राम स्थल है. इसके बाद बंगले पर राजनीति शुरू हो गई.

बीजेपी की तरफ से इन पूर्व मुख्यमंत्रियों पर हमले शुरू हो गए. लेकिन आखिरकार मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने बंगला छोड़ दिया और कुछ दिनों के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रुक गए हैं. वहीं अखिलेश यादव फिलहाल वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 209 में रुके हैं. मुलायम सिंह यादव का भी वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 102 बुक है. उधर मायावती ने भी शनिवार को बंगला खाली कर दिया. मायावती 13ए मॉल एवेन्यू से 9ए मॉल एवेन्यू में शिफ्ट हुई हैं.

अब सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के पास ही बंगला है. पिछले दिनों एनडी तिवारी की पत्नी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा गया था. इसमें बताया गया कि एनडी तिवारी का इलाज काफी समय से दिल्ली में चल रहा है. परिवार का कोई भी सदस्य लखनऊ आने और बंगला शिफ्ट की कवायद करने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उन्हें बंगला खाली करने के लिए दो साल का समय दिया जाए. इस संबंध में सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं किया गया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours