ग्रेटर नोएडा:  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर लड़की को चाकू मारने की खबर है. मामला एक तरफा प्यार का है. जिसमें सनकी आशिक ने पहले लड़की को चाकू मारा. इसके बाद खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके की है. जगत फार्म मार्केट में खुशबू नाम की लड़की कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी. कुलदीप नाम का युवक वहां पर आया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिस पर कुलदीप ने लड़की को चाकू मार दिया.

चाकू लगने से लड़की लहूलुहान होकर जमीन पर जा गिर पड़ी. लड़की को जमीन पर गिरता देख युवक ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन अपनी तरफ भीड़ को आते देख युवक ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया.

वहीं, घटना पर मौजूद लोग घायलों का वीडियो बनाते और फोटो खींचते रहे. किसी ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

क्षेत्राधिकारी पीयूष सिंह के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता को हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है. जहां युवती की हालत क्रिटिकल बनी हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पहली नजर में मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours