भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनकी उल्टी-सीधी सभी तरह की गिनती जनता पहले ही खत्म कर चुकी है, वह अब उल्टी गिनती की बात कर रही हैं. डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने मायावती को गिनती गिनने का कष्ट ही नहीं दिया. कांशीराम जी के बहुजन मिशन से शुरू हुई बसपा को कमीशन वाली बसपा बनाने वाली मायावती खुद तो चुनाव मैदान में उतरने का साहस न जुटा सकीं. अलबत्ता वह दलितों का शोषण करने वालों के समर्थन में जरूर खड़ी हो गई हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनौती पूर्ण समीकरणों के बीच एक उपचुनाव क्या जीत लिया, दिवास्वप्न देखने लगीं. उन्होंने कहा कि मायावती दिन में सपने देखना बंद करें. डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के 80 फीसदी भू-भाग पर जनता की सेवा कर रही है और बसपा सुप्रीमो प्रदेश में ही अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. मिशन को कमीशन में बदलकर दलितों के वोटों का सौदा करके मायावती ने दलितों-वंचितों के विश्वास को चकनाचूर किया है. यही कारण है कि अब मायावती की समाप्त हुई गिनती फिर शुरू होने वाली नहीं है.

दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव पर कहा था कि बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के बाद अब कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की करारी हार हो गई है. देश में जहां भी उपचुनाव हुए, बीजेपी से दुखी और पीड़ित जनता ने उसे सही रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि अब जनता बीजेपी के झूठे वादे और सांप्रदायिक भड़कावे में आने वाली नहीं हैं. बीजेपी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी ने उपचुनावों में शासन-प्रशासन की ताकत का दुरूपयोग किया है लेकिन फिर भी उनको मुंह की खानी पड़ रही है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours