समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस सड़क का उद्घाटन किया गया है. वहीं पीएम मोदी के रोड शो पर अखिलेश ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया इससे नहीं मिलने वाला.
अखिलेश ने कहा कि बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के लोग जानते हैं कि कितना किसानों का गन्ने का बकाया है? रोड शो से गन्ने का जो बकाया पैसा है, वह तो मिलना नहीं है. मैं तो सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दूंगा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब आदेश दिया तब सड़क का उद्घाटन हुआ है.
इससे पहले अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई के 12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अखिलेश ने यूपी की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बांटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन झूठे वादे करने वाली बीजेपी सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गई है. उन्होंने आगे कहा कि हम बीजेपी की सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि यूपी बोर्ड के पास सभी छात्रों को बिना भेदभाव के लैपटॉप और मुफ्त डाटा देंगे.
दरअसल बागपत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के तमाम कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. यहां खेल स्टेडियम में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल या तो उसमें रोड़े अटकाने लगते हैं या उसका मजाक उड़ाते हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours