कैराना और नूरपुर उपचुनाव के प्रचार के बाद वापस लखनऊ जा रहे सपा के कद्दावर नेता राम गोविंद चौधरी ने बरेली में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि रावण भी बहुत बुद्धिमान था, उसमें जब अहम आ गया, समय खराब हुआ तब कोई भी उसके यहां नही बचा. बीजेपी सबको अपने कब्जे में ले रही है, न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका को अपने कब्जे में ले रही है.

उन्होंने विधायकों को धमकी देने के मामले में कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. अगर वास्तव में विधायकों को धमकी मिली है तो इस सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए. अगर हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा नहीं लग रहा है तो ये उनका अंतिम प्रयास हो सकता है कि मुस्लिम देश से हमको धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीटीसी में उर्दू को खत्म किया, बीजेपी अल्पसंख्यक विरोधी है. बीजेपी वह सारा काम कर रही है, जिससे समाज मे तनाव फैले. बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जो समाज मे तोड़फोड़ करके राजनीति करती है और वोट लेने का काम करती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल दंगा करवाते हैं. खुद मुख्यमंत्री पर दंगा भड़काने और दंगा करवाने के केस लगे हुए हैं. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि ये इतिहास है कि कोई मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री अपने हाथ से अपने दस्तखत करके मुकदमा वापिस कर रहा है. मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद समेत आधा दर्जन विधायको पर दंगा कराने का आरोप है. हमने योगी और सोम को बंद किया था.
मायावती के सम्मानजनक सीटें मिलने वाले बयान पर रामगोविंद ने कहा कि सभी को सम्माजनक सीटें मिलेंगीं. बीजेपी के लिए विपक्ष को एक होना ही पड़ेगा, वरना जनता माफ नहीं करेगी, क्योंकि जनता परेशान है.


उन्होंने कहा कि कैराना में हर वर्ग में नाराजगी बहुत है लेकिन वोट में ये कितना परिवर्तित होता है ये देखना होगा. अगर कोई अजूबा बीजेपी ने नहीं किया तो दोनों सीट सपा और लोकदल जीतेगी. बीजेपी संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. झूठा आश्वासन देकर सरकार बनाने की सोच रही है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours