आज दिनांक 12/8/2018 को  श्री शीशराम पूर्व प्रधानाचार्य ग्राम अच्छेजा के मां की तेरहवीं (गा०बाद) मे वीरेंद्र डाढा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर शामिल हुए श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बोलते हुए कहा की मां एक गंगा है, मां धरती है मां का आंचल बच्चों का पालन पोषण करता है मां संस्कार देती है मां ज्ञान देती है मां के मरने के बाद मां के जैसा प्यार नहीं मिलता, मां की सेवा करना सभी का फर्ज होता है एहसान नही होता, मां सृष्टि की जननी है युग निर्माता है, दुनिया की हर एक बहन बेटियों महिलाओं की इज्जत करना ही माँ का मान सम्मान है, इस मौके पर कर्मवीर नागर पूर्व प्रमुख, बिसरख, वीरेंद्र नागर पूर्व प्रमुख, श्रीपाल प्रधान सेथली, डॉ अजय कुमार, ओमपाल बालेश्वर पंचायतन, हरेंद्र प्रधान अच्छेजा, हातम भाटी जीतराम नागर, विजयपाल कसाना मोहन भाटी लड़पुरा विजयपाल भाटी सूरजपुर ओमपाल चंदीला आदि व्यक्ति मौजूद रहे उसके बाद जनसंपर्क में डेल्टा 2 राज सिंह मावी जॉली वाले के यहां नामकरण संस्कार में शामिल हुए वहां पर मनवीर मावी, सत्येंद्र नागर, कुलदीप नागर, हरदीप सिंह, मोहित नागर, हाजी सुलेमान, सोनू कुमार आदि सेकड़ो व्यक्तियों से संपर्क हुआ, वीरेन्द्र सिंह डाढ़ा ने कहा कि क्षेत्र में रोजाना घुमफिरकर सुख दुख में शामिल होना वर्षो से आदत में शामिल हो चुका है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours