ग्रेटर नोएडा: 15 अगस्त 2018 को दादरी में जीटी रोड स्थित मदरसा करीम उल उलूम जूनियर हाईस्कूल में हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया, मदरसे व स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति के बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, इस मौके पर प्रधान शहीद मलिक, इमरान मलिक (एमडी), मुतवल्ली सगीर मलिक, शहीद बिसाहड़िया, डॉ आज़ाद रहमान, ठाकुर मास्टर बिजेंद्र सिंह, इकलाख अब्बासी, हाजी शौकीन सिद्दीकी, हाजी हनीफ सैफी, हाजी इमाम रिफाकत, इमाम अनस खा, अनीस मलिक, राशिद मलिक, हनीफ ठेकेदार, फरमान ठेकेदार, हाजी मोइनुद्दीन मलिक, जावेद मलिक पार्षदपति, राहुल आबिद सिद्दीकी पार्षदपति, हसमुद्दीन सिद्दीकी, सोनू मुस्तुफा सिद्दीकी, अज़ीम सलमानी, सलीम शहज़ादा, हाजी सम्मी मलिक, डॉ सलीम मेवाती, इमरान अब्बासी, सुमायला मलिक, हाजी समसुद्दीन सैफी, हाजी ईदू मलिक, खालिद मलिक, हाशिम मलिक, शानू मलिक, असगर सलमानी, हारून सैफी आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours