कांग्रेस के किले अमेठी में 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अमेठी और रायबरेली सीट के बारे में कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों में एक सीट भाजपा जीतेगी.

भाजपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद अमेठी में सियासी हलचल तेज हो गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले एमएलसी दीपक सिंह ने ट्विटर पर अमित शाह को चुनौती देते हुए लिखा है कि सपने देखना बुरी बात नहीं है.

बकौल दीपक सिंह, अमित शाह अमेठी और रायबरेली का एक बूथ जीत कर दिखाएं. अगर बीजेपी जीत गई तो एमएलसी पद छोड़ दूंगा और अगर हार गई तो अमित शाह राज्यसभा से इस्तीफा दे दें. अमित शाह अमेठी के एक बूथ का नाम बताएं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours