कैराना लोकसभा उपचुनाव में एक तथ्य यह भी रहा कि इसमें हारने वाले उम्मीदवारों में से बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी की जमानत जब्त हो गई. कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन की प्रत्याशी तब्बसुम हसन ने जीत हासिल की. इस उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी केबी सिंह के अनुसार बीजेपी को छोड़कर बाकी सारे 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इन उम्मीदवारों को कुल पड़े वैध मतों का छठवां हिस्सा भी नहीं मिला. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की कैराना सीट के उपचुनाव में हार बड़ा झटका है. तब्बसुम हसन ने बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 44, 618 मतों के अंतर से हराया.
चुनाव कार्यालय ने यहां बताया कि तब्बसुम को 4, 81, 182 वोट मिले जबकि मृगांका सिंह को 4, 36, 564 मत मिले. कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव मृगांका के पिता और भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव हुआ था.
हालांकि कैराना लोकसभा सीट गारने वाली बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि 'हमने जनता से केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों के सहारे वोट मांगा था. केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने भी खूब मेहनत की. लेकिन कुछ हजार वोटों से हम हार गए. गठबंधन की ताकत को स्वीकार करते हुए मृगांका सिंह ने कहा कि भविष्य में हमें बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours