कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की हार से उपजे दर्द को हरदोई जिले से पार्टी के एक विधायक ने कविता के माध्यम से बयां किया है और अपने फेसबुक पेज पर डाला है.

गोपामउ (सुरक्षित) सीट से विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पेज पर लिखा, 'पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना, नूरपुर में भाजपा की हार का है हमें दुःख ! किन्तु वर्तमान हकीकत की पांच लाइनें .....' प्रकाश ने कविता इस प्रकार ​लिखी,

'मोदी नाम से पा गए राज, कर न सके जनता मन काज।।
संघ, संगठन हाथ लगाम, मुख्यमंत्री भी असहाय।।


जनता और विधायक त्रस्त,अधिकारी, अध्यक्ष भी भ्रष्ट।।
उतर गई पटरी से रेल, फेल हुआ, अधिकारी राज।।
समझदार को है ये इशारा, आगे है अधिकार तुम्हारा।।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours