Home
जिले की हलचल
ताज़ा ख़बर
दादरी
NOIDA TIMES: दादरी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यपारियो के साथ दिग्गज व्यापारी नेताओं की मौजूदगी रही

ग्रेटर नोएडा: दिनाँक 4 अक्टूबर को दादरी में मोहनकुंज धर्मशाला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शपथग्रहण समारोह व जिला सम्मेलन में जनपद में दूर दराज दनकौर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर, बिलासपुर आदि कोने कोने से बड़ी संख्या में आये व्यापारियों की मौजूदगी के साथ वरिष्ठ व्यापारी नेता बनवारीलाल कंछल (पूर्व राज्यसभा सांसद), लोकेश अग्रवाल वरिष्ठ व्यापारी नेता आदि वरिष्ठ व्यापारी नेतागण मौजूद रहे, इस मौके पर मनोज गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए व्यापारी एकता पर जोर देते हुए कहा कि जीएसटी की विसंगतियों से परेशान व्यापारी वर्ग को आईटीआर जमा करने में एक दिन भी विलंब होने पर 5000 के भारीभरकम जुर्माने को वापस लेने की मांग की ओर कहा कि व्यापारी वर्ग देश में आजादी के बाद से लेकर अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, छोटे दुकानदारों को टैक्स में छूट देने के चुनावी वादे को पूरा करे सरकार, दिन रात मेहनत कर राजस्व जमा करने वाले व्यापारियों के दमन की कार्यवाही बंद होनी चाहिए। मुख्य अतिथि बनवारीलाल कंछल ने व्यापारिक संग़ठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हम चाहे अलग अलग राजनैतिक पार्टियों में राजनीति करें या अलग अलग विचारधारा के हो लेकिन पहले हम सभी व्यापारी है, देश में जो व्यपारियो के हित की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा, 14/15 घंटे काम करने वाला व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा काम करने वाला मजदूर है, बैंक में छह घंटे काम किया जाता है और बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आठ घंटे काम करते है, स्वास्थ्य विभाग में भी सिर्फ पांच छह घंटे काम डॉक्टर करते हैं लेकिन व्यापारी वर्ग सुबह आठ बजे से देर रात काम में लगा रहता है परंतु सरकार प्रोत्साहित करने की जगह परेशान करने का काम कर रही है, विदेशी कंपनियों को मनमाने तरीके से व्यापार करने की छूट देकर लाखो करोडो लोगो को बेरोजगारी की दलदल में धकेलने जैसा है। नोटबंदी जीएसटी एफडीआई आदि गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ रही है, नोटबंदी के बाद से बाजारों में रौनक सही ढंग से वापस नहीं आई है, जिस जिस सरकार ने भी देश के बाजारों पर हमला करने की कोशिश की है वो सरकार बदली है, सभी वक्ताओं ने व्यापारी एकता पर जोर दिया। इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष पवन बंसल, प्रदीप मंगल, कुशाग्र गोयल, केशव गोयल, सोनल गर्ग, हाजी आशू मलिक, पंडित प्रेम वत्स, वेद प्रकाश मित्तल, विपिन सिंघल, मिशु भाटिया, आढ़ती कमालु मेवाती, दीपक कोरी पार्षद, पीयूष गर्ग पार्षद, जावेद मलिक पार्षदपति, विकास शर्मा पार्षदपति, संजय शर्मा पार्षदपति, रामेश्वर बंसल, पंकज शर्मा, विजय गोयल, आकाश, याकूब मलिक, हाजी जमील, एडवोकेट भूपेंद्र मंगल, विनय गर्ग, अजय गर्ग, राजीव गोयल, नरेशचंद्र, कपिल भाटिया, सुमित पंजाबी, संदीप भाटी सिटी हार्ट एकेडमी, आशीष गर्ग, कपिल चौधरी, विशाल नागर, हारून सैफी आदि मौजूद रहे।

Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours