ग्रेटर नोएड: दिनाँक 5 अक्टूबर 2018 दिन शुक्रवार को दादरी में केनरा बैंक के बराबर वाली गली में बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले भाईचारा मीटिंग बुलाई गई, मीटिंग की अध्यक्षता हाजी रमजान मलिक ने की, आयोजन मेहंदी हसन जिला संयोजक बसपा, एडवोकेट इंशाद अली विधानसभा सयोंजक भाईचारा कमेटी, आबिद अब्बासी नगर उपाध्यक्ष बसपा कमेटी ने किया, इस मौके पर हाजी शबील अहमद जोनल कॉर्डिनेटर ने कहा कि हाल फिलहाल में उत्तर प्रदेश में चार उपचुनाव हुए हैं फूलपुर लोकसभा, गोरखपुर लोकसभा, कैराना लोकसभा, नूरपुर विधानसभा सीट पर, चारो सीट पर भाजपा की करारी हार यह बता रही है कि जनता का मोह भंग हो गया है मौजूदा सरकार से, प्रदेश व देश में बसपा का जनाधार बढ़ रहा है, उत्तर प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रही बहन मायावती के सुशासन को जनता याद करती है कि बहन जी के शासन में न कोई दंगा फसाद न जातिवाद का जहर, आम जनता की सुनवाई बसपा सरकार में होती थी, जिस तरह एक इंसान के शरीर में दो आंखे होती है उस प्रकार ही देश की दो आंख है एक हिन्दू ओर एक मुस्लिम, देश को शक्तिशाली बनाने में हिन्दू मुस्लिम दोनो का ही योगदान है, दोनो समुदाय की एकता बहुत मजबूत है, लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से वीरेंद्र डाढ़ा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। एक एक बसपा समर्थक को घर घर जाकर बसपा के लिए वोट मांगने का काम करना होगा। मेहंदी हसन जिला संयोजक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट को रिकॉर्ड तोड़ वोट से वीरेंद्र डाढ़ा जीतेंगे। लोकसभा प्रत्याशी दिन रात बसपा कैडर के साथ कदम से कदम मिलाकर मेहनत कर रहे हैं, बिना किसी गुटबाजी के एक एक बसपा कार्यकर्ता बहन जी के हाथों को मजबूत करने के लिए जी जान से जुटा हुआ है। बसपा नगर उपाध्यक्ष आबिद अब्बासी ने वरिष्ठ नेताओ के साथ साथ उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और कहा कि बसपा को मजबूत बनाने के लिए दिन रात जनसेवा के साथ जमीनी स्तर पर मेहनत की जाएगी। इस मौके पर समस्त अतिथियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, कार्यक्रम में उपस्थित बसपा के टिकट पर जीते सभासदों को फूल माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, इस मौके पर उपदेश नागर जिला उपाध्यक्ष, रवि राज वरिष्ठ नेता, फकरुद्दीन कोटिया वरिष्ठ नेता, राकेश प्रधान बसपा नगर अध्यक्ष दादरी, नयीम बैटरी सभासदपति, राहुल आबिद सिद्दीकी सभासदपति, अनीस अहमद टोनी चौधरी सभासद, चौधरी सादिक सैफी सभासद, नरेश गौतम, विनोद गौतम, राजेश खन्ना,एडवोकेट यूनुस अब्बासी, असलम मलिक, साबुद्दीन अब्बासी, हाजी जाफर अब्बासी, हाजी नूर अब्बासी, शहीद अहमद प्रधान, महमूद अब्बासी कलोंदा, देवी शरण, सुभाष जाटव, सुखलाल फौजी, निसार सिद्दीकी पूर्व सभासद, हबीब कुरैशी, जमील अब्बासी, आसिम मेवाती, हाजी समसुद्दीन सैफी आदि मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours