ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सीओ दादरी के नेतृत्व में दादरी पुलिस द्वारा मखबिर की सूचना पर दिनांक 03/10/18 को समय 03.50 बजे चार शराब तस्कर  1. मदन साहनी पुत्र श्रीचन्द नि0 खानपुर बिरई कटरा मुजफ्फरपुर बिहार 2. सोनू पुत्र बैजनाथ नि0 मनकी मथ हाथौरी मुजफ्फरपुर बिहार 3.आशीष पुत्र सतवीर नि0 बहोना के पास आहुलाना बराडा सोनीपत हरियाणा 4. सुमित पुत्र दिनेश नि0 पुठर इसराना पानीपत हरियाणा को सिकन्द्राबाद जाने वाले टोल रोड के पास से 200 पटी अवैध शराब ट्रक टाटा 407 व एक गाडी इको में लदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा शराब को भूसो के कट्टे से छुपाया हुआ था। अभियुक्त मदन साहनी व सोनू से ट्रक टाटा 407 नं0 HR 66A 2656 मे लदी 160 पेटी जिसमें 120 पेटी क्रेजी रोमीयो फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश व 30 पेटी इमपैक्ट फोर सेल इन हरियाणा व 10 पेटी नैनो फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश बरामद किया गया तथा अभियुक्त आशीष व सुमित से एक गाडी इको नं0 HR 99ACL TEMP 1009  में लदी 40 पेटी शराब पार्टी स्पेशल बरामद की गयी है अभियुक्त गण के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।


अभियुक्त का नाम

1. मदन साहनी पुत्र श्रीचन्द नि0 खानपुर बिरई कटरा मुजफ्फरपुर बिहार 

a. मु0अ0सं0 827/18 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2. सोनू पुत्र बैजनाथ नि0 मनकी मथ हाथौरी मुजफ्फरपुर बिहार
a. मु0अ0सं0 827/18 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
3. आशीष पुत्र सतवीर नि0 बहोना के पास आहुलाना बराडा सोनीपत हरियाणा
a. मु0अ0सं0 828/18 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
4. सुमित पुत्र दिनेश नि0 पुठर इसराना पानीपत हरियाणा ।
a. मु0अ0सं0 828/18 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
 बरामदगी
1. अभियुक्त मदन साहनी व सोनू उपरोक्त से ट्रक टाटा 407 नं0 HR 66A 2656 मे लदी 160 पेटी अवैध शराब जिसमें 120 पेटी क्रेजी रोमीयो फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश व 30 पेटी इमपैक्ट फोर सेल इन हरियाणा व 10 पेटी नैनो फोर सेल इन अरूणाचल प्रदेश बरामद किया गया ।
2. अभियुक्त आशीष व सुमित से एक गाडी इको नं0 HR 99ACL TEMP 1009  में लदी 40 पेटी अवैध शराब पार्टी स्पेशल बरामद की गयी है

गिरफ्तार करने वाली टीम 

प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह
उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार
एचसीपी 491 विकास चारण
का0 693 विकास राणा
का0 1801 नितिन
का0 1993 अंकित भडाना
का0 1522 सुरेन्द्र
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours