ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 5 अगस्त 2018 दिन रविवार को गांव घोड़ी बछेडा के जंगल में दो बालक सोनू पुत्र जबर सिंह एवं आर्यन पुत्र पुष्पेंद्र उम्र दोनों की लगभग 11 वर्ष ग्राम घोड़ी बछेड़ा दादरी। जनपद गौतम बुद्ध नगर जो कल दिनांक 4- 8- 2018 को 3:30 बजे घर से गाय चराने के लिए गांव घोड़ी बछेड़ा के जंगल में गए थे वह मृत अवस्था में मिले जो एक बोटिंग पूल में डूबे हुए थे गांव घोड़ी बछेड़ा के निवासियों व आसपास के रहने वालों ने बताया कि यह जमीन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की है जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है, दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना स्थल पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने बताया कि ऐसे जलभराव व जलस्रोतों की तार फेंशिग कर खतरे का नोटिस बोर्ड लगाने की मांग समय समय पर की जाती रही है लेकिन लापरवाही बरतने व एकदूसरे विभाग पर टालमटोल की नीति की वजह से यह दुःखद घटना हुई है, पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए गए।
Home
ग्रेटर नॉएडा
जनसमस्या
ताज़ा ख़बर
ग्रेटर नोएडा में गाय चराने गए दो किशोरों की डूबने से हुई मौत से क्षेत्र में शोक की लहर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours