ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र में नई आबादी, गुप्ता कॉलोनी, मोहल्ला मेवातीयान, रामनगर कॉलोनी आदि मे बिजली ना आने पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसके चलते बच्चे महिलाएं व काफी लोग गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं बता दे की दादरी के अनेक गली मोहल्लों व नई आबादी की बिजली कई दिनों से गुल है जिसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है लेकिन बिजली विभाग के आला अधिकारियों के कान पर जूं रेंगती नजर नही आ रही है, जिससे लोगो मे इस बात को लेकर काफी आक्रोश है, वरिष्ठ नेता पंडित प्रेम वत्स, अधिवक्ता आशीष नागर, हाजी अय्युब मलिक वरिष्ठ बसपा नेता, अशोक पंडित कांग्रेस नेता, व्यपारी नेता मनोज गोयल, छात्र नेता सेंकी भाटी, सुधीर वत्स वरिष्ठ समाजसेवी ने भी बिजली आपूर्ति में व्यापक स्तर पर सुधार की मांग की, वार्ड नं 25 से सभासदपति जावेद मलिक, वार्ड 17 से सभासद नईम मेवाती एवं वार्ड नं 18 से सभासद पीयूष गर्ग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती ने
विकराल रूप धारण किया हुआ है रोजाना तकरीबन दस बीस या 40 से 50 व्यक्ति या महिलाओं का समूह बिजली घर पर शिकायत लेकर पहुँचते है जहां बिजली विभाग के अधिकारी आश्वासन देकर भेज देते हैं कि जल्द से जल्द इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी लेकिन लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है आखिर कब तक ऐसे ही चलता रहेगा, सभासद अनीस अहमद बिसाहड़िया ने कहा कि रविवार से दादरी के अलग अलग वार्डो में सभासदों व गणमान्य व्यक्तियों के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा बिजली विभाग की अनमियताओ के खिलाफ, दादरी के सभी सभासद एक राय होकर बिजली विभाग के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करने के लिए तैयार है, दादरी नगर क्षेत्र में रहने वाले 20 हजार से ज्यादा परिवार परेशान हैं बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर, वही जय हो संस्था से जुड़े युवा समाजसेवी हारून सैफी का कहना है की पिछले काफी समय से लिखित में अनेक शिकायत दी है पर कोई भी सुधार नहीं हुआ है, अधिकारी समस्याओ को सुनने तक को तैयार नही है, हमारे संग़ठन के वरिष्ठ साथियो से हुई चर्चा में फैसला लिया गया है की 7 अगस्त 2018 दिन मंगलवार को तहसील दिवस में बिजली विभाग के खिलाफ नगर में रहने वाले व्यक्ति ज्ञापन और अल्टीमेट देंगे एक हफ्ते के अंदर दादरी नगर में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओ का जल्द समाधान नही होता हे तो धरना प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगी, उड़ान एक पहल के अध्यक्ष शिवम शर्मा ने आंदोलन में संस्था के सभी सदस्यों की तरफ से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का वादा किया, नयीम बैटरी सभासदपति, सादिक चौधरी सभासद, विकास शर्मा सभासदपति, अनीस अहमद टोनी सभासद, राहुल आबिद सभासदपति ने भी बिजली आंदोलन मुद्दे पर जनता के साथ खड़े रहने का वादा किया, इस मौके पर अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, इरशाद त्यागी युवा नेता, सिराज सैफी, पप्पू अल्वी, पप्पल खा आदि व्यक्तियों की मौजूदगी रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours