गौतमबुद्ध नगर: दादरी में जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका विद्यालय के सामने मोहल्ला नई आबादी का ट्रांसफार्मर पिछले चार दिन से फूंका हुआ था, सामाजिक कार्यकर्ता हारून सैफी आदि के नेतृत्व में 4 अगस्त 2018 को बिजली घर पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गई, नोएडा टाइम्स न्यूज़ पोर्टल ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, आज 5 अगस्त को सुबह 11 बजे ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है, इस मौके पर उपस्थित एक बिजली कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दादरी क्षेत्र में जर्जर बिजली के तारो में होने वाले फॉल्ट ठीक करने आदि कार्य के लिए संविदा कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है, नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तर्ज़ पर संविदा कर्मचारियों को आधुनिक उपकरणों की भारी कमी के कारण रोजाना छह सात घंटे बिजली आपूर्ति सिर्फ इसलिए बाधित रहती है की कम से कम आठ दस लोकल फॉल्ट ठीक करने का काम कही न कही होता रहता है, छात्र नेता एडवोकेट मुकेश शर्मा ने कहा कि दादरी नगर में सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति के लिए जर्जर हालत तारो को जल्दी बदलने की जरूरत है, फुके हुए ट्रांसफार्मर के बदलने से बिजली गुल होने वाली आबादी क्षेत्र के लोगो ने राहत की सांस ली।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours