उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. इसी बीच शामली के दर्जनों मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि खोडसमा गांव के बूथ नंबर 5, झिंझाना के बूथ नंबर 58, बाबरी के बूथ नंबर 33, अग्रवाल धर्मशाला के बूथ नंबर 49, बड़ा बाजार, बनत के बूथ नंबर 91, चोसना के बूथ नंबर 34 और शामली के बूथ नंबर 17 ईवीएम मशीन खराब हो गई है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी और चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है. ईवीएम मशीनों के खराब होने से मतदाताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है.
बता दें कि कैराना में 16,09,628 मतदाता है जो आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से खाली हुई है. इस सीट पर 31 मई को नतीजे के लिए मतगणना होनी है. कैराना में सीधा मुकाबला बीजेपी की मृगांका सिंह और गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है. मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थल पर लगाया गया है.
दरअसल, बीजेपी की तरफ से मृगांका सिंह तो सपा और रालोद की संयुक्त प्रत्याशी तबस्सुम हसन मैदान में हैं. इतना ही नहीं, तबस्सुम हसन के देवर कुंवर हसन भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं, लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि स्वर्गीय हुकुम सिंह का परिवार व हसन एक ही परिवार के वंशज है. यही नहीं, वर्षों से दोनों परिवारों में रिश्ता भी बना हुआ है.
एक परिवार मुस्लिम समुदाय में बंटा तो दूसरा परिवार हिंदू ही रह गया. जिसके बाद मानसिंह के परिवार में मुख्तार सिंह के रूप में बेटे ने जन्म लिया. जिसके दो लड़के थे. जिनका नाम रामपाल सिंह है और दूसरे बेटे का नाम हुकुम सिंह था. इसी साल 3 फ़रवरी को हुकुम सिंह का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours