कासगंज रेलवे स्टेशन के पास सहवर थाना क्षेत्र के अवंतीबाई नगर में गुरुवार रात तीन लोगों की चारपाई से बांधकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इलाके में हुई ट्रिपल मर्डर की इस दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है.
शुक्रवार सुबह जैसे ही तीनों के शव मिले, लोग भड़क गए. गुस्साए लोगों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया. हालात बिगड़ते देख डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि लूट-पाट की घटना को अंजाम देने के लिए हत्या की गई है. तीनों शवों को चारपाई से बांधकर सरिया से मारकर हत्या की गई है. शक की पहली सुई बावरिया गैंग की तरफ घूम रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours