अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में दो दिन के दौरे पर पहुेचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीएमएस में आयोजित टीचर्स कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक पर पूरे राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी होती है. समारोह के बाद गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कर्नाटक में बीजेपी की जीत का दावा किया. हालां​कि इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था से जुड़े सवालों पर गृह मंत्री ने बस इतना कहा कि पहले से स्थिति काफी बेहतर है.

कर्नाटक चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक से लेकर कैराना तक कमल खिलेगा. राजनाथ ने कहा कि कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी. बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी के कैराना में लोकसभा उपचुनाव हो रहा है. ये सीट बीजेपी नेता हुकुम सिंह के देहांत के कारण खाली हुई है. बीजेपी ने यहां हुकुम सिंह की बेटी को टिकट दिया है. वहीं चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को समर्थन दिया है.

वहीं यूपी में हो रहे एनकाउंटर और प्रदेश से जुड़े अन्य सवाल पूछने पर राजनाथ सिंह बचते नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि वह यूपी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते. हालांकि गृहमंत्री ने इतना जरूर कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन में बहुत अच्छा इंप्रूवमेंट हुआ है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours