हमीरपुर I यूपी के हमीरपुर जिले में किसानों को लघु और कुटीर उद्योगों से जोड़ने और उनकी आय को 2022 तक दोगुनी करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाएं पर सेमिनार आयोजित किया गया. इस सेमीनार की अध्यक्षता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की. इस दौरान उन्होंने किसानों को खेती उद्योग के रूप में करने और लघु व कुटीर उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया. साथ ही साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 से पूरा विपक्ष एक है. लेकिन जहां भी चुनाव हो रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही जीत रही है. ये विपक्षी एकता देश के लिए नहीं है, ये राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए एक हो रहे हैं. इन्हें देश के किसानों, गरीबों, उन्नति से कोई लेना देना नहीं है. राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब है. वहीं हमारी सरकार, संगठन देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हम विकास को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, वो देश भर के विपक्षियों को जोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद कर्नाटक में रहकर आई हूं, वहां की जनता कांग्रेस को बाहर करने जा रही है.
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी में चल रहे जिन्ना मामले पर मंत्री ने कहा कि जिसने देश के विभाजन की नींव रखी उसकी तस्वीर पूरे देश मे नहीं लगनी चाहिए. इस बवाल में विपक्ष राजनीति कर रहा है. जब भी कहीं चुनाव आता है, विपक्ष कोई न कोई ऐसा मुद्दा लेकर सड़क पर आ जाता है.
इससे पहले हमीरपुर जिला मुख्यालय के पारस गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाएं सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे केंद्र सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और केंद्र सरकार के कई अधिकारियों ने किसानों को मैगा फूड पार्क, एकीकृत शीत श्रंखला और मूल्यवर्धन अवसंरचना पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही बुंदेलखंड में पानी की कमी में बावजूद खेती से किसान कैसे अधिक से अधिक लाभ कमाएं और केंद्र सरकार क्या सुविधाएं और सब्सिडी दे रही है इसकी जानकारी दी गई.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours