



ग्रेटर नोएडा: दादरी में मिहिर भोज इंटर कॉलेज के सामने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी ने लक्ष्य टारगेट कोचिंग सेंटर का उद्धघाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों व छात्राओं के साथ नगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। उच्च शिक्षा के लिए तैयारियां करने के लिए अच्छे कोचिंग सेंटर, संस्थाओं की कमी चल रही थी। दादरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा जाना पड़ता था। इस मौके पर राजकुमार भाटी ने कोचिंग सेंटर के प्रबंधकों व उपस्थित स्टूडेंट्स को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुनिया भर में जहां कहि भी अगर तरक्की खुशहाली आई है तो उसके पीछे सबसे अधिक योगदान शिक्षा का ही रहा है। शिक्षित इंसान ही देश व समाज को दिशा देने के साथ साथ आगे बढ़ सकता है। कोचिंग सेंटर के संस्थापक चांद अल्वी व आकाश कुमार ने बताया कि दादरी क्षेत्र के स्टूडेंट्स को आगे बढाने के लिए हम दिन रात कार्य करेंगे। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे। इस मौके पर हरिनंदन शर्मा, ईश्वर सिंह, हारून सैफी समाजसेवी, इकलाख अब्बासी, हाजी फकरु अल्वी, हाजी शौकीन अल्वी, सलीम आढ़ती, अरबाज खान, कमालुद्दीन आढ़ती, गोपाल गर्ग, नरेश कुमार, जुल्फिकार मलिक, अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, नसरुद्दीन मलिक, शाहिद मलिक आदि मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours