ग्रेटर नोएडा: मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में चल रहे चतुर्थ गुर्जर सम्राट मिहिर भोज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अमरोहा स्पोर्ट्स ओर मिहिर भोज कॉलेज के बीच खेला गया और अमरोहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।बल्लेबाज याकूब ने 65 रन और आलम ने 42 रन बनाए। एमबी पीजी कॉलेज की तरफ से पोंटिंग ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 193 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उतरी मिहिर भोज टीम की तरफ से निखिल ने 102 रन और सतेन्द्र अधाना ने 41 रन बनाकर शतकीय साझेदारी की, संजू नागर ने पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच निखिल रहे। इस मौके पर कपिल दिक्षित ने मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार देते हुए कहा कि बहुत ही शानदार टूर्नामेंट हो रहा है। फाइनल में एक दिन पहले ही पहुंची तारा स्पोर्ट्स क्लब के साथ रविवार 12 मई 2019 को दोपहर दो बजे से फाइनल मैच होगा मिहिर भोज कॉलेज टीम का। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours