मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के मैदान पर चल रहा है टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
आयोजक कमेटीगुर्जर सम्राट मिहिर भोज टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए मन से मेहनत कर रही है।
मैन ऑफ द मैच को पुरुस्कार देते हुए मैच में मुख्य अतिथि: अनीस अहमद टोनी सभासद
ग्रेटर नोएडा: आज दादरी में मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के मैदान पर चल रहे टी-20 टूर्नामेंट में श्री अतर सिंह प्रधान टीम (भोगपुर) ने बीस ओवर में 168 रन बनाए। गुड लक क्लब लक्ष्य का पीछा करने बहुत ही सधे हुए कदमों से उतरी ओर शुरुआत बहुत दमदार तरीके से की लेकिन आखिरी ओवरों में लगातार विकेट गवाने की वजह से जीता जिताया मैच 26 रन से हार गई। आठ बल्लेबाज आखिरी आठ ओवरों में ही आउट हुए अच्छी बोलिंग व फील्डिंग के दम पर 168 रन बनाने वाली श्री अतर सिंह प्रधान टीम (भोगपुर) जीत गई है, अमित कुमार मैन ऑफ द मैच रहे 64 रन बनाकर। जीतने वाली टीम की तरफ से सही समय पर तीन विकेट जीवन भाटी और तीन विकेट बच्ची भाटी ने लिए। गुडलक क्लब की टीम सही शुरुआत का लाभ उठाने से चूक गई। आज के मैच में दोनों ही टीम की फील्डिंग देखने लायक थी युवा खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार क्षेत्ररक्षण किया। बहुत ही अच्छे अच्छे कैच देखने को मिले। आज के मैच के मुख्य अतिथि अनीस अहमद टोनी सभासद ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देते हुए टूर्नामेंट के भव्य आयोजन की जमकर तारीफ करने के साथ कहा कि नगर पालिका परिषद की आगामी बैठक में दादरी में खेलो का मैदान विकसित करने की मांग लिखित में की जाएगी और दादरी क्षेत्र के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए दादरी में ओपन जिम बनवाने का काम किया जायेगा और जिला प्रशासन से खेलो के लिए जो भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती है उसके लिए लगातार प्रयास किया जायेगा। दादरी में पत्रकार बंधुओ के लिए एक प्रेस क्लब बनवाने की मांग नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से लिखित में करने का वादा किया कि दादरी में लगभग ढाई लाख की आबादी क्षेत्र में एक भी प्रेस क्लब नही है। इस मौके पर सतेन्द्र अधाना, संजू नागर, मणिपाल पहलवान, डॉ जयवीर भाटी फिजियोथेरेपिस्ट सीमा फिजियोथेरेपी, हरेन्द्र सिंह, पवन भाटी बढ़पुरा, कोच कबीर खान, नकुल नागर, अभिषेक, अनुज राणा, नवनीत चौहान, जुनैद मलिक, पप्पू मलिक, फिरोज मलिक, सद्दाम अब्बासी, मोशिन सिद्दीकी आदि के साथ बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours