अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद प्रमाणपत्र देते हुए।
 फकरुद्दीन कोटिया मानव विकास संस्था के बैनर तले कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बहन को प्रमाण पत्र देते हुए।
 वार्ड नं 17 सभासद नईम मेवाती प्रमाणपत्र देते हुए।
स्किल इंडिया प्रोग्राम में सभासदपति जावेद मलिक प्रमाणपत्र देते हुए।

मानव विकास संस्था द्वारा दादरी में ब्रिटिश इंस्टीट्यूट पर स्किल इंडिया कार्यक्रम के सफल अभियर्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

ग्रेटर नोएडा: आज दादरी में रेलवे रोड स्थित दौलतराम मार्केट में ब्रिटिश इंस्टीट्यूट पर कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्तपोषित मानव विकास संस्था, एप्रेल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा सेल्फ मेड टेलर्स के सफल अभियर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर केंद्र के संचालक मुस्तकीम मलिक ने कहा कि भारत सरकार की स्किल इंडिया योजना के तहत रोजगारपरक कोर्स पूरा कराया जा रहा है। आज के सफल अभियर्थियों ने बहुत मेहनत की है सफल होने के लिए। अधिकांश सफल अभियर्थियों को रोजगार भी उपलब्ध कराया गया है। देश से गरीबी व अशिक्षा को दूर करने के लिए बहुत अच्छी योजनाएं संचालित हो रही है। आज महिलाएं व लड़कियां सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। स्टूडेंट्स की कामयाबी हर एक टीचर्स को अपनी कामयाबी जैसी लगती है। बेटियों को पढ़ाने का काम आज हर वर्ग हर समुदाय कर रहा है। सर्वशिक्षा अभियान से ही राष्ट्र शक्तिशाली बनेगा। इस मौके पर फकरुद्दीन कोटिया, याकूब मलिक, अनीस अहमद, इकलाख अब्बासी ने भी सफल अभियर्थियों को सम्बोधित किया, इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं व लड़कियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रमेशचंद्र शर्मा, नईम मेवाती सभासद, अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, फकरुद्दीन कोटिया वरिष्ठ समाजसेवी, याकूब मलिक वरिष्ठ समाजसेवी, जावेद मलिक सभासदपति, हारून सैफी समाजसेवी, इकलाख अब्बासी वरिष्ठ समाजसेवी, अरशद मलिक आई•टी• ट्रेनर, इकबाल खान आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours