जांबाज दरोगा को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित

जेवर: (हारून सैफी) जिला सरंक्षक संजय भैया के नेतृत्व में  बिलासपुर कस्बे के चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित को उनके द्वारा किये गये अदम्य साहसी कार्य के लिए सम्मानित किया गया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि शुक्रवार को बिलासपुर कस्बे में एक मकान में आग लगने पर बिलासपुर चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित द्वारा जलती हुई आग में कूदकर गैस सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ घर से बाहर निकालकर बड़ा हादसा होने से बचाया। जतन सिंह भाटी ने बताया कि इस तरह से अपनी जान पर खेलकर कार्य करने वाले अखिलेश दीक्षित  ने बहुत ही कार्यकुशलता व हिम्मत का परिचय दिया।जिसके कि आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा उन्हें ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला सरंक्षक संजय भैया, संस्थापक सदस्य आलोक नागर, जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर, जतन भाटी, बृजेश भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रधान, अभिषेक टाइगर, शैलेन्द्र भाटी, अरुण नागर, धीरज प्रधान, जीत सिंह, राहुल भाटी, प्रिंस टाइगर, रवि भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours