ग्रेटर नोएडा: एक और जहाँ आये दिन खबरे आती है कि नेताओं की निष्क्रियता आदि की तो आज एक अच्छी खबर दादरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 17 से आ रही है कि वार्ड सभासद ने सुबह से फॉगिंग कर रहे स्वच्छता मित्रो को आराम करने के लिए कहा और खुद ही लग गए वार्ड 17 के गली मोहल्लों में फॉगिंग में। उपस्थित लोगों ने सरहाना की सभासद की। इस मौके पर वार्ड सभासद नईम मेवाती ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्यों जैसे है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि जितना संभव हो उतना सहयोग किया जाये। वार्ड की जनता की सेवा जीवनभर भी करू तो उनके प्यार व आशीर्वाद का ऋण नही उतारा जा सकता है। आम जनता की सेवा के लिए हम हमेशा तत्पर है।



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours