
ग्रेटर नोएडा: दादरी में मिहिर भोज डिग्री कॉलेज में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच हुए पहला मैच फिलिक्स स्पोर्ट्स क्लब व रॉयल स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ। जिस मैच को फिलिक्स स्पोर्ट्स क्लब ने 5 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच अरविंद भाटी ने 47 रन बनाने के साथ साथ 3 विकेट हासिल किये। रॉयल स्पोर्ट्स ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए, जवाब में फिलिक्स स्पोर्ट्स क्लब ने पांच विकेट के नुकसान पर 16 ओवर 3 बोल में ही 174 रन बना लिए। दूसरे मैच में इलेवन स्टार (बढ़पुरा) और तारा स्पोर्ट्स (लढपुरा) के बीच मैच हुआ, इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, बल्लेबाज अमित नागर ने ताबातोड़ 85 रन व सौरभ ने 24 बॉल में 64 रन बनाकर टीम का स्कोर 220 रन पर पहुंचा दिया लेकिन तारा स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने सधे हुए कदमों से बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ही 221 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑलराउंडर खेल के दम पर करन मैन ऑफ द मैच बने। आज के मैच के मुख्य अतिथि संदीप भाटी प्रबंधक सिटी हार्ट एकेडमी व अध्यक्ष जय हो सामाजिक संस्था रहे। इस मौके पर सतेंद्र अधाना, रामनाथ पहलवान, संजू नागर, प्रदीप चौधरी, मनोज अधाना, विनोद भाटी, निखिल भाटी, कबीर खान, साबिर सैफी, नकुल नागर आदि सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे, बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति दर्ज रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours