ग्रेटर नोएडा: (हारून सैफी) आज दादरी में सिटी हार्ट अकादमी में गणतंत्र दिवस की रही धूम। दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानचार्य श्रीमती रुचि भाटी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह विधिवत तरीके से गणमान्य लोगों की मौजूदगी में डायरेक्टर संदीप भाटी ने मुख्य अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया। उसके बाद बच्चो ने कार्यक्रम में तरह तरह के नृत्य और गान प्रस्तुत किये। छोटे छोटे बच्चे सुबह से ही हाथ मे तिरंगा लिए स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक पहनकर आये थे। छोटे बच्चों की प्रस्तुति मन लुभाबे वाली थी। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए व कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानचार्य ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया व बच्चो को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours