ग्रेटर नोएडा: आज दादरी किदवाई नगर में टैगोर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बडी धूम धाम से मनाया गया। प्रोग्राम में रंगा रग कार्यक्रम के साथ साथ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता के कई तरह के प्रोग्रामों का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीतों पर बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये स्कूली बच्चों ने। टैगोर पब्लिक स्कूल पिछले 3 दशकों से ज़्यादा से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाए प्रदान कर रहा हैं। टैगोर स्कूल के इस प्रोग्राम में दादरी क्षेत्र की कई बडी हस्तियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा कर बच्चों को आशिर्वाद दिया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथी के तौर पर वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अय्युब मलिक ने भाग लेकर बच्चों को आशिर्वाद देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा शिक्षा दिलाने की अपील कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से की। स्कूल के फाउंडर और प्रबंधक सैय्यद तुफैल अहमद ने इस मौके पर कार्यक्रम में आये सभी महमानों को स्वागत किया और शिक्षा की अहमियत और समाज को इसकी ज़रूरत पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य अज़ीम अहमद ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। आर•जी• गॉर्डन फार्म हाउस में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भारी सख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours