ग्रेटर नोएडा: (हारून सैफी) दादरी में ग्रामीण इलाकों व नगरीय क्षेत्र में सड़को पर परेशान घूमने वाली गायों व आवारा पशुओं के लिए दादरी में बिसाहड़ा रोड, आमका रोड़, नवीन मंडी के पीछे, जारचा रोड, पुराना कटेहरा रोड आदि अलग अलग स्थानों पर तीन चार शेल्टर हाउस बनाने की मांग भाजमुयो नगर अध्यक्ष संजीव ठकराल ने अपनी कमेटी के साथ जाकर दादरी चेयरमैन गीता पंडित व अधिशाषी अधिकारी से की, संजीव ठकराल ने सुझाव देते हुए कहा कि दादरी में नगर पालिका प्रशासन की बहुत जमीन बिलकुल खाली पड़ी हुई है, तीन चार जगह खाली जमीन पर अस्थायी शेल्टर हाउस बनाकर दादरी की कॉलोनियों से फल के छिलके, हरी सब्जियों के छिलके, रोटी, ब्रेड आदि रोजाना इकट्ठा कर अस्थायी गौशाला का कुशल संचालन किया जा सकता है। दादरी चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी को यह सुझाव पसंद आया और लखनऊ से भी इस प्रकार का ही आदेश जारी हुआ है कि नगर पालिका प्रशासन अस्थायी शेल्टर हाउस जल्द से जल्द बनाकर सड़को व खेतो में घूम रहे गोवंश को सुरक्षित रखने का काम करे, किसान नेताओ ने इस कदम की प्रसंसा की है और कहा है कि पिछले काफी दिनों में किसानों का बहुत भारी नुकसान हुआ है खेतो की तारबंदी में बहुत भारीभरकम रकम खर्च करनी पड़ रही है और अकेले एनसीआर में ही छोटी बड़ी सेकड़ो सड़क दुर्घटना लावारिस पशुओं की वजह से हुई है। गौसेवा में कोई कमी न रहे इसके लिए पशुओं के लिए बनाए जा रहे प्रत्येक शेल्टर हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी ऐसे ही शेल्टर हाउस बनाकर जनसमस्या का समाधान किया जा सकता है। भाजमुयो कार्यकर्ताओं ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक शेल्टर हाउस में हर छोटी बड़ी जरूरत के लिए सदैव सहयोग रखेंगे। इस मौके पर संजीव ठकराल, राज उपाध्याय, सौरभ शर्मा, सोनू शर्मा, शिवम शर्मा, विकास जादोन, शुभम शर्मा, सम्मी चौधरी, अहमद वारसी, प्रमोद कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours