ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी डॉ• अजय पाल शर्मा हुए सख्त। चंद रुपयों के लालच में बदमाशों की जमानत देने वाले अब हो जाएं सावधान। बदमाश जिला छोड़ो या जेल जाओ। एसएसपी डॉ• अजय पाल शर्मा निकले सड़कों पर सभी थाना प्रभारियों को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई फटकार जमानत देने वालों पर भी होगी सख्त कार्रवाई। आम जनता ने की ऐतिहासिक फैसले की सरहाना। गंभीर अपराधों में जेल में बंद अपराधियों की भी जमानत आसानी से दे देते थे लोग। अब सोच विचार कर जमानत देगा कोई भी समझदार व्यक्ति।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours