ग्रेटर नोएडा: (हारून सैफी संवाददाता) दादरी विधानसभा क्षेत्र के कलोंदा गांव से मौजूदा प्रधान राजू नम्बरदार के वलीमे (रिसेप्शन) की चर्चा पूरे जनपद में रही। दादरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार ने दहेज रहित शादी कर मिसाल पेश की। शगुन के तौर पर एक रुपये का रिश्ता था। गांव कलोंदा के प्रधान ने सादगी से शादी कर अपने यहाँ वलीमे की दावत दी। एक दिन पहले बुलंदशहर में लड़की पक्ष ने बारातियों की बहुत अच्छी आवभगत की। प्रधान राजू नम्बरदार के वलीमे में आमंत्रित हजारों लोगों की आवाजाही रही। सुबह 11 बजे से शाम 5/6 बजे तक मेहमाननवाजी की गई मेहमानों की। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, फकीरचन्द नागर सदस्य प्रदेश कार्यकारणी समाजवादी, राजकुमार भाटी समाजवादी पार्टी प्रवक्ता, अब्बास हैदर, मेहंदी हसन जिला संयोजक बसपा, वीरसिंह यादव समाजवादी जिला अध्यक्ष, शेंकी भाटी युवा नेता, नईम मेवाती पार्षद, ताहिर अली, सोनू मुस्तुफा, इकलाख अब्बासी, जुल्फिकार मलिक, आजाद सिद्दीकी, राहुल जाटव, नसरुद्दीन मलिक आदि व्यक्तियों की मौजूदगी रही। सभी व्यक्तियों ने दहेज रहित शादी की प्रसंसा की, बहुत सारे परिवारों ने इस प्रकार सादगी वाली शादियों को बढ़ावा देने का इरादा किया और बहुत बड़ी संख्या में युवाओ ने भी बिना दहेज के शादी करने का इरादा किया।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours