
ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 8/10/2018 को किसान कामगार मोर्चा संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी दनकौर ब्लॉक अट्टा गूजरान गांव के विकास की विभिन्न समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह से मिले इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने महाप्रबंधक परियोजना देवेंद्र बालियान को गाव अट्टा गूजरान की समस्याओं को बताया इस दौरान अरविन्द सेक्रेटरी ने महाप्रबंधक परियोजना देवेंद्र बालियान को गाव की समस्याओं को गंभीरता से बताया और कहा जमीन को एकबार हुए लगभग 9 साल हो चुके हैं श्मशान घाट नहीं ,बरात घर नही, बच्चों के लिए खेल का मैदान नहीं, रास्ते में जगह-जगह पानी का कुंड बना हुआ है पानी का इकट्ठे होने से गांव में मच्छरों से बीमारियां फैल रही है नालिया बिल्कुल बंद है प्राधिकरण द्वारा गांव में कोई विकास नही हुआ इस दौरान अरविन्द सेक्रेटरी ने गाव की 6 मांगों को लेकर एक ज्ञापन महाप्रबंधक परियोजना को दिया महाप्रबंधक परियोजना देविंद्र बालियान ने तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा और पानी को मशीन द्वारा निकालकर नालियों व रास्तों की सफाई पूरे गांव में नियमित रूप से फागिंग कराने के लिए व श्मशान घाट , बारात घर, खेलकूद का मैदान दिसंबर तक बनबाने के लिए आश्वासन दिया इस मौके पर राजेश नागर आदि लोग मौजूद रहे
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours