Home
जिले की हलचल
जेवर
NOIDA TIMES: यंग वोटर अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा में कार्यशाला आयोजित, डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाता बनाने का काम भारतीय जनता युवा मोर्चा करेगी: अन्नू पंडित
जेवर: आज जेवर में कैलाश हॉस्पिटल के सभागार में यंग वोटर अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ राहुल त्यागी मुख्य अतिथि ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए नवयुवकों की वोट बनवाने का काम करने की जरूरत है। शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोगो के पहचान पत्र नही बने हुए हैं। एक एक भाजपा कार्यकर्ता को यंग वोटर अभियान को कामयाब करने की भूमिका निभानी है। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रत्येक पोलिंग बूथ पर डोर टू डोर पहुंच कर युवा वर्ग की वोट बनवाने के मिशन पर काम कर रहा है और इस अभियान में तेजी लाने का काम किया जा रहा है। आज दिन रविवार को स्पेशल बूथ अभियान के तहत बूथ स्तर पर फॉर्म भरने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज रही।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours