ग्रेटर नोएडा: (जावेद मलिक ब्यूरो चीफ) जनपद गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक हुई मुठभेड़, दादरी बाईपास पर मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी बदमाशों की गोली से बाल बाल बचा, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश अनिल पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से लूटी हुई सेंट्रो कार, एक तमंचा व कुछ कारतूस पुलिस ने किये बरामद। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के दादरी रूपवास बाईपास की घटना।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours