Home
आस्था
जिले की हलचल
नोएडा
NOIDA TIMES: नोएडा के हरौला में पूर्वांचल बिहार संघ की तरफ से विशाल जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
नोएडा: (हारून सैफी संवाददाता) दिनाँक 20/21 अक्टूबर 2018 रात से लेकर सुबह तक सेक्टर 4 न्यू फ्लेक्स चौराहा हरौला में तीसरा विशाल मां भगवती जागरण पूर्वांचल बिहार संघ के तरफ से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शहाबुद्दीन कांग्रेस नेता, प्रेम कुमार साह, मुकेश सिंह, विकास मिश्रा, सोनू मिश्रा, देव सिंह, दीपक कुमार, अध्यक्ष पवन पांडे, आरडी यादव, राजा राम प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव, परवेज आदि बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जागरण पार्टी और सभी ने देर रात तक मां भगवती का गुणगान किया, नोएडा में आपसी भाईचारा, सामाजिक सौहार्द मिसाल है दूर दूर तक, यहां सभी वर्ग एकदूसरे के त्यौहार पर्व सुख दुःख में शामिल रहते हैं। सुबह प्रसाद वितरण किया गया।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours