दादरी: (हारून सैफी संवाददाता) दिनाँक 19 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सतीश शर्मा निवासी न्यादरगंज दादरी गौतमबुद्धनगर अनाज मंडी जीटी रोड कुछ सामान लेने आये थे तभी अचानक तीन बदमाशो द्वारा सतीश शर्मा के साथ मारपीट कर जेब में रखे रूपये व मोबाईल छीन कर भागने लगे। तीनो बदमाशो में से एक अभियुक्त अमित भाटी निवासी ग्राम कोट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को पब्लिक व दादरी पुलिस की सहायता से पकड लिया गया। जिस सम्बन्ध में दादरी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट के 3200 रूपये नकद व लूटा गया मोबाईल नोकिया कीपैड बरामद किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त शातिर अपराधी है। अभियुक्तगण के अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। दादरी के व्यापारी वर्ग ने दादरी कोतवाली क्षेत्र में मुस्तेद पुलिस स्टाफ की प्रसंसा की।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours