Home
गौतमबुद्ध नगर
जिले की हलचल
NOIDA TIMES: मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में राजनैतिक पार्टियों से जुड़े पदाधिकारी, सामाजिक युवा कर रहे हैं जनता की सहायता

ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर प्रत्येक रविवार को बीएलओ सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बैठ रहे हैं मतदाता सूची निरीक्षण व नए पहचान पत्र बनाने, खोए हुए पहचान पत्रों के फार्म जमा करने के लिए, पहचान पत्र हाथ में होने के बाद भी बुजुर्गों, महिलाओं, युवको को बहुत परेशानी होती यह जानकारी करने में की हमारी वोट किस भाग संख्या में बनी हुई है या कट चुकी है क्योंकि पुरानी भाग संख्या बदल दी गई है, लगभग सभी मतदान केंद्रों पर पढ़े लिखे दो चार युवा दिख जाते हैं जो स्मार्टफोन से चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पुराने पहचान पत्र की संख्या लिखकर बता देते हैं कि आपकी वोट की भाग संख्या यह है और उस भाग संख्या के बीएलओ है। दादरी में मिहिर भोज इंटर कॉलेज, मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आदि स्थानों पर इरशाद त्यागी युवा समाजसेवी, फैसल सलमानी, इमरान अब्बासी, राकेश प्रधान, अनुराग एडवोकेट, अमित प्रधान, हारून सैफी समाजसेवी, समीर भाटिया, संजीव ठकराल, सोनू मलिक, इमरान सिद्दीकी, अनीस अहमद बिसाहड़िया पार्षद, जावेद मलिक पार्षदपति, अजीम सलमानी, अलीम अब्बासी आदि मौजूद रहे।

Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours