दादरी: धूम मानिकपुर गांव में जीटी रोड स्तिथ वर्षो पुराना प्रधान ढाबा अब दादरी बाईपास पर नवनिर्मित बिल्डिंग में शुरू हो चुका है। पसंदीदा खाना बनाने वाले मशहूर कारीगरों के साथ वही अच्छा स्टाफ। प्रधान ढाबे के प्रोपराइटर संजय प्रधान नई बिल्डिंग में नए फर्नीचर, नई क्रॉकरी के साथ नए नए अनगिनत व्यंजनों स्पेशल कढ़ाई पनीर, दाल तड़का, शाही पनीर, चना मसाला, शाही चाप, स्पेशल नान रोटी, पनीर पराठा, लच्छा पराठा, स्पेशल सलाद, स्पेशल रोटी, मिनरल वाटर, कोल्डड्रिंक, स्पेशल खीर आदि के साथ सुबह से लेकर देर रात तक सेवा में उपलब्ध है। बर्थडे पार्टी आदि शुभअवसर एवं फैमली के साथ लंच डिनर करने की शानदार व्यवस्था। वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था। सेवा का मौका जरूर दे।
Back To Top
Post A Comment:
0 comments so far,add yours