ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के फ्लैट में एक युवक और महिला का संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका शव मिला है। मृतको के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, सूरजपुर एसएचओ मुनीष चौहान टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं, युवक और युवती दोनो अलग अलग जगह से शादीशुदा है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। यह घटना आत्महत्या है या हत्याकांड है यह कहना जल्दबाजी हो सकती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेन्सिक टीम की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा ओमीक्रोन 3 स्थित लोटस अपार्टमेंट के एक फ्लैट के कमरे में युवक और महिला का शव मिला है। मृतक युवक की पहचान गौरव निवासी बागपत के रूप में हुई है, बताया जा रहा है दोनों लगभग एक महीने से इस अपार्टमेंट में साथ रह रहे थे। मृतक के चाचा ने आरोप लगाया है इन दोनों की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है, कमरे का गेट खुला हुआ था, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इधर पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा।
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर ने कहा कि हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाले मामलो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, शुरुआती जांच में हल्की सी भी लापरवाही से मामला कभी कभी उलझ जाता है, पुलिस प्रशासन के तेजतर्रार अधिकारियों पुलिसकर्मियों द्वारा की गई ईमानदारी से सघन जांच पड़ताल के बाद अनेक अनसुलझी घटनाओं का खुलासा हुआ है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours