बुलंदशहर: पूर्व विधायक हाजी अलीम की बुलंदशहर स्थित आवास पर संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, आत्महत्या, हत्या में उलझी पुलिस, तेजतर्रार अधिकारियों की टीम गठित कर प्रत्येक बिंदु पर जांच चल रही है।
1. रात करीब दो बजे अलीगढ़ से लौटे थे हाजी अलीम, सुबह काफी देर बाद तक बेडरुम का गेट ना खुलने पर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे परिजन।
2. बेडरुम में खून से लथपथ बेड पर पड़ा था शव, दाहिने कान के पास लगी थी एक गोली, जो कनपटी भेदती हुई तकिए से निकलते हुए दीवार से जाकर टकराई थी।3. पुलिस को शव के पास ही पूर्व विधायक की पास ही पड़ी मिली लाइसेंसी पिस्टल, मौके पर दो खोखे, एक बुलेट और पिस्टल की मैगजीन में तीन जिन्दा कारतूस हुए बरामद ।
4. तीन डाक्टरों के पैनल ने किया पूर्व विधायक के शव का पोस्टमार्टम, उनके जनाजे में हजारों समर्थकों की भीड़ रही मौजूद। आवास विकास कालौनी में स्थित क्रबिस्तान में परिजनों ने शव को किया सुपुर्द-ए-खाक।
5. बंद कमरे में चली थी दो गोली, आखिर दूसरी गोली गई कहा, पुलिस को नही मिला दूसरा बुलेट। आवास पर नही लगे थे सीसीटीवी कैमरे। बंद कमरे में पिस्टल से फायर होने की रात में आवास पर मौजूद किसी को नही सुनाई दी आवाज।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours