नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर - 20 क्षेत्र के सेक्टर -1 स्थित पीएनबी बैंक में बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया और गार्ड रूम में दो गार्ड मुकेश (26) और मुद्रिका (55) को लोहे की राड मार हत्या कर दी। घटना का पता आज सुबह 11 बजे चला है। लेकिन बदमाश लूट के प्रयास में सफल नही हो पाए मौके पर पहुंची पीसीआर गाड़ी दोनों गार्डो को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते सभी अधिकारी मौके पर पहुँच और मामले की जांच शुरू कर दी है। बदमाश गार्डो की हत्या करने के बाद लूट करने में असफल रहे, लेकिन वहाँ लगे सीसीटीवी की डीवीआर को उखाड़ कर अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंची डॉग स्कावाक्ड टीम और फॉरेन्सिक टीम ने जांच शुरू कर दी हैं। रोते बिलखते  लोग नॉएडा के सेक्टर -एक स्थिति पीएनबी बैंक में तैनात सिकोर्टी गार्ड मुकेश और मुद्रिका प्रसाद के परिजन जिनकी अज्ञात बदमाशों ने बैंक में लूट के प्रयास के दौरान लोहे की रॉड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर लेकर फरार हो गए वही सूचना मिलाने पर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दोनों गार्डों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में ले गए जहाँ डाक्टरों ने दोनों गार्डों को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों का कहना हैं मुझे सुबह फोन पर सूचना दी गई की बदमाशों ने चाकू और गोलियों से इनकी हत्या कर दी हैं हमारे भाई पिछले कई वर्षों से पीएनबी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। वही पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो सेक्टर एक पीएनबी बैंक में दो गार्डों की गार्ड रूम में बदमाशों द्वारा डंडे से वार कर हत्या की गई हैं। ऐसा लग रहा हैं की बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया जिसमें वह सफल नहीं हो सके। घटना की पता चलते ही एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सघनता से जाँच की जा रही हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours