ग्रेटर नोएडा: आज दिनाँक 19 सितंबर 2018 को जनपद गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह का भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यालय पर आना हुआ, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित, श्रीचन्द शर्मा वरिष्ठ नेता, एडवोकेट नीरज शर्मा जिला उपाध्यक्ष, ममता तिवारी वरिष्ठ महिला नेता, आंनद भाटी, पवन मिश्रा मौजूद रहे, आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करते रहने की जरूरत है, भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा की युवा शक्ति है इसलिए बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़कर बूथ स्तर पर भारी भरकम टीम बनाने में जुट जाएं, भारतीय जनता पार्टी ही देश में ऐसी एकमात्र पार्टी है जिसमे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता का मान सम्मान है बाकी सभी पार्टियां जातिवाद प्रांतवाद की राजनीति करती है जबकि भाजपा राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखती है, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अन्नू पंडित ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री महोदय के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लगातार मजबूत हो रही है भाजपा का एक एक कार्यकर्ता दिन रात जनसेवा के लिए समर्पित है, इस मौके पर ठाकुर विकास जादोन, संजीव ठकराल, समीर भाटिया, सचिन गोयल, सोनू पंडित, राकेश पांडे, कन्हया गुप्ता, अंकित कौशिक, मोनू गर्ग, मोरध्वज शर्मा, राहुल गोस्वामी, बृजेश ठाकुर, सम्मी मंसूरी, इरशाद सैफी, राहुल चौधरी, नवाब चौधरी आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours